{“_id”:”6888af5719515c30b404df3a”,”slug”:”114-year-old-queen-library-reopens-in-agra-2025-07-29″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra: 114 साल पुरानी लाइब्रेरी फिर से शुरू…राज्यपाल करेंगी लोकार्पण, 100 नए सदस्य बने; इतना देना होगा शुल्क”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लाइब्रेरी के लिए हर माह केवल 80 रुपये सदस्यता शुल्क है। सीएसआर फंड से यहां बुक स्टोर भी है, जहां कम दामों पर किताबें और स्टेशनरी उपलब्ध होगी।
क्वीन मैरी लाइब्रेरी। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा के सदर बाजार स्थित क्वीन मैरी लाइब्रेरी अब बदले हुए रंगरूप में नजर आ रही है। आगरा स्मार्ट सिटी की ओर से 3.25 करोड़ रुपये खर्च कर लाइब्रेरी का कायाकल्प किया गया है। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 30 जुलाई को लाइब्रेरी का लोकार्पण करेंगी। 114 साल पुरानी लाइब्रेरी फिर से शुरू होने पर 100 नए सदस्य बन चुके हैं। हर माह सिर्फ 80 रुपये का शुल्क यहां रखी सात हजार से ज्यादा पुस्तकें पढ़ने और ई-लाइब्रेरी की सुविधा के लिए चुकाना होगा।
Trending Videos
सोमवार को इस लाइब्रेरी के लोकार्पण के लिए आमंत्रणपत्र का विमोचन किया गया। छावनी बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. पंकज महेंद्रू और डॉ. रेनू महेंद्रू के साथ आगरा स्मार्ट सिटी महाप्रबंधक अरुण कुमार ने बताया कि राज्यपाल 30 जुलाई की शाम को लाइब्रेरी का लोकार्पण करेंगी।