रायबरेली। फीरोज गांधी कॉलेज स्थित इंदिरा गांधी सभागार बुधवार को मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण पूरा हो गया। इस बार मतदानकर्मियों में अपना सांसद चुनने के लिए जोश देखने को मिला। पहली बार प्रशिक्षण के दौरान 1175 कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया। इसके अलावा 3384 कर्मचारियों को इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट (ईडीसी) दिया गया। ये मतदानकर्मी जिस बूथ पर मतदान कराने के लिए ड्यूटी करेंगे, वहां अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

सहायक महानिदेशक (स्टांप) एसबी सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान मतदानकर्मियों को मताधिकार का मौका भी दिया गया। बुधवार को अंतिम दिन 156 कर्मियों ने मतदान किया और 208 कर्मियों को ईडीसी दी गई। छह दिन के प्रशिक्षण में 1175 कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया, जबकि 3384 कर्मचारियों को ईडीसी दी गई। वे 20 मई को डयूटी वाले मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

138 बुजुर्गों व 175 दिव्यांगों के घर पहुंच कराया मतदान

रायबरेली-जगतपुर। चुनाव आयोग के निर्देश पर बुधवार को जिले में 85 वर्ष से अधिक उम्र के 138 बुजुर्गों और 175 दिव्यांगों का मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां घर-घर पहुंचीं। मतदान कराने के लिए जिले में 20 पोलिंग पार्टियों को भेजा गया। जगतपुर के पूरे बनिया, गौरा लखनी, सराय श्रीबक्श, लक्ष्मणपुर, केवल बरेथा, धोबहा, पूरे झाम सिंह, जिंगना, शंकरपुर में 85 वर्ष से अधिक उम्र के 14 बुजुर्ग वोटरों के घर पोलिंग पार्टी पहुंची और मतदान कराया। ब्लॉक राजस्व निरीक्षक हरीलाल लेखपाल अरुण सिंह की देखरेख में मतदान की प्रक्रिया हुई। इसी तरह अन्य ब्लॉकों में भी घर-घर पहुंचकर पोलिंग पार्टियों ने बुजुर्गो व दिव्यांग का मतदान कराया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें