– बिछाई जाएगी अंडरग्राउंड केबल मगर नहीं हटाए जाएंगे खंभे

Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। मेडिकल कॉलेज में 14.34 करोड़ रुपये में 11केवी का सब स्टेशन बनेगा। सभी केबल अंडरग्राउंड बिछाई जाएंगी मगर वर्तमान में खंभो पर लगी केबल बनी रहेंगी। कॉलेज प्रशासन का कहना है अंडरग्राउंड लाइन में फॉल्ट होन पर खंभों पर लगी केबल से बिजली आपूर्ति सुचारू रखी जाएगी।

मेडिकल कॉलेज में 500 बेड का अस्पताल बन रहा है। इसके अलावा अलग-अलग वार्ड बने हैं। बिजली की खपत बढ़ती देख अब कॉलेज प्रशासन 11केवी सब स्टेशन बनवा रहा है। आधिकारियों ने बताया कि शासन से अनुमति मिल चुकी है। कार्यदायी संस्था को नामित कर दिया गया है। करीब 14.34 करोड़ रुपये एस्टीमेट बनाया गया है, जो शासन को भेजा जाएगा।

प्राचार्य डॉ. एनएस सेंगर ने बताया कि परिसर में 11केवी सब स्टेशन बनाने का एस्टीमेट कार्यदायी संस्था द्वारा तैयार किया जा रहा है। अंडरग्राउंड केबल बिछाई जाएगी मगर खंभों पर केबल लगी रहेगी।

0- इंसेट

शहर में बनाए जाएंगे छह सब स्टेशन

झांसी। बिजली विभाग ओवरलोडिंग की वजह से सबसे ज्यादा बिजली संकट झेलने वाले इलाकों के लिए नये सब स्टेशन बनाएगा। अधिकारियों ने न्यू मेडिकल, नंदनपुरा में राॅयल सिटी, भगवंतपुरा, बल्लमपुर हंसारी रोड, अठौंदना रोड, टाकोरी रोड पर नया सब स्टेशन बनाने का प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। इनके बनने से लोगों को बिजली संकट से राहत मिलेगी। ब्यूरो



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *