संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sat, 22 Mar 2025 02:09 AM IST

मकान के नाम पर युवती से 12 लाख ऐंठे

{“_id”:”67ddce9bda8a5e559e04404d”,”slug”:”12-lakhs-extorted-from-a-girl-in-the-name-of-a-house-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1124945-2025-03-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: मकान के नाम पर युवती से 12 लाख ऐंठे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sat, 22 Mar 2025 02:09 AM IST
मकान के नाम पर युवती से 12 लाख ऐंठे
लखनऊ। पारा के सुमरन खेड़ा निवासी शानू ने अपनी बहन की सास झब्बो देवी और सरिता सिंह पर मकान के नाम पर 12 लाख रुपये ऐंठने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। शानू का आरोप है कि 2022 में उन्होंने बहन रूमा से उनका मकान 12 लाख रुपये में खरीदा था। मकान पर कब्जा भी मिल गया। आरोप है रूमा की सास झब्बो ने जाली दस्तावेज तैयार कर वही मकान सरिता को बेच दिया। विरोध पर झब्बो और सरिता ने शानू को धमकी दी। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह के मुताबिक मामले की तफ्तीश चल रही है।
ठगों ने क्रेडिट कार्ड से की 33 हजार की खरीदारी
लखनऊ। आशियाना सेक्टर एच निवासी अनमोल शर्मा ने 33 हजार की ठगी की एफआईआर थाने में दर्ज कराई है। अनमोल के मुताबिक बीते 11 अक्तूबर को उनका 33 हजार रुपये का क्रेडिट कार्ड बिल जारी हुआ था। जबकि उन्होंने यह रकम खर्च ही नहीं की थी। पीड़ित ने जब जांच की तो पता चला कि किसी ने बंगलूरू में रकम खर्च की है। इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह के मुताबिक मामले की तफ्तीश चल रही है।