संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Sat, 22 Mar 2025 02:09 AM IST

12 lakhs extorted from a girl in the name of a house

मकान के नाम पर युवती से 12 लाख ऐंठे


loader



लखनऊ। पारा के सुमरन खेड़ा निवासी शानू ने अपनी बहन की सास झब्बो देवी और सरिता सिंह पर मकान के नाम पर 12 लाख रुपये ऐंठने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। शानू का आरोप है कि 2022 में उन्होंने बहन रूमा से उनका मकान 12 लाख रुपये में खरीदा था। मकान पर कब्जा भी मिल गया। आरोप है रूमा की सास झब्बो ने जाली दस्तावेज तैयार कर वही मकान सरिता को बेच दिया। विरोध पर झब्बो और सरिता ने शानू को धमकी दी। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह के मुताबिक मामले की तफ्तीश चल रही है।

Trending Videos

ठगों ने क्रेडिट कार्ड से की 33 हजार की खरीदारी

लखनऊ। आशियाना सेक्टर एच निवासी अनमोल शर्मा ने 33 हजार की ठगी की एफआईआर थाने में दर्ज कराई है। अनमोल के मुताबिक बीते 11 अक्तूबर को उनका 33 हजार रुपये का क्रेडिट कार्ड बिल जारी हुआ था। जबकि उन्होंने यह रकम खर्च ही नहीं की थी। पीड़ित ने जब जांच की तो पता चला कि किसी ने बंगलूरू में रकम खर्च की है। इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह के मुताबिक मामले की तफ्तीश चल रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *