अमर उजाला ब्यूरो

Trending Videos

झांसी। नगर निगम करीब 19 करोड़ रुपये से महानगर के अंदर 122 विभिन्न विकास कार्य कराएगा। इसमें गली, नाली, खंडजा की मरम्मत समेत अन्य कार्य शामिल हैं। लंबे समय से पार्षदों को इन कार्यों का इंतजार था। निगम अफसरों के मुताबिक निविदा प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। बारिश खत्म होने के बाद यह कार्य आरंभ कराए जाएंगे।

यह सभी कार्य नगर निगम विकास निधि के जरिए कराए जाएंगे। इसके जरिए अधिकांश महानगर की गली, नाली, खंड़जा सुधार जैसे कार्य शामिल किए गए हैं। निगम अभियंताओं के मुताबिक, वार्ड नंबर 33 में ओम शांति नगर में वॉल फाउंटेन का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण, वार्ड नंबर 52 के मुकरयाना की विभिन्न गलियों में सड़क, नाली, पुलिया मरम्मत का कार्य, वार्ड नंबर 33 बाहर ओरछा गेट टील मोहल्ले में राहुल साहू के मकान से कुआं तक नाली एवं सड़क मरम्मत, वार्ड नंबर 42 में महेंद्र श्रीवास से राधे साहू होते हुए नवल साहू के मकान तक नाली एवं एपेक्स का काम, वार्ड नंबर 9 सारंध्रा नगर में डिवाइडर पार्क के सौंदर्यीकरण, वार्ड नंबर 43 सीपरी बाजार के नेहरू पार्क में फाउंटेन मरम्मत कार्य, वार्ड संख्या 47 में मिनर्वा के पीछे डा.कंचन वाली गली से पूर्व मेयर किरण बुक सेलर की दुकान से होते हुए नाली, पुलिया एवं सड़क मरम्मत का कार्य, वार्ड संख्या 50 में बड़ागांव गेट बाहर तलैया में छदामी के मकान से बड़ा कुआं की सफाई का काम, वार्ड 31 लहरगिर्द में गणेश चौराहा से अंकित ट्रेडर्स के बीच नाला कवर्ड, वार्ड नंबर 58 में स्काई टॉवर के सामने से नाली निर्माण, वार्ड नंबर 36 प्रेमगंज में राममंदिर के सामने पुलिया से आगे नाला मरम्मत, वार्ड नंबर 13 कोछाभांवर में विभिन्न कार्य, वार्ड नंबर 53 मैथिलीशरण गुप्ता पार्क के सौंदर्यीकरण का काम, वार्ड नंबर 34 नई बस्ती के अंतर्गत विभिन्न गलियों में नाली, पुलिया एवं सड़क मरम्मत का कार्य कराया जाएगा।

महानगर के अन्य वार्डों में इसी तरह के कार्य होंगे। अधिशासी अभियंता एमके सिंह के मुताबिक टेंडर प्रक्रिया पूरी होने पर कार्य आरंभ कराया जाएगा। ।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *