
एक बाइक सवार के 125 चालान
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा में एक दोपहिया वाहन चालक ने यातायात नियमों का खूब उल्लंघन किया। हेलमेट नहीं पहनने पर वाहन के एक, दो…, 10, 20… नहीं बल्कि 125 बार चालान काटे गए। मगर, एक बार भी चालक ने न तो हेलमेट पहना न ही शमन शुल्क जमा किया। अब पुलिस ने वाहन का पंजीकरण निरस्त कराने के लिए आरटीओ को रिपोर्ट भेजी है। साथ ही वाहन भी सीज किया जाएगा। वहीं सात हजार ऐसे वाहनों की भी रिपोर्ट आरटीओ को भेजी गई है, जिनके 50 से ज्यादा चालान कट चुके हैं।
