125 challans issued to a bike rider repeatedly breaking traffic rules vehicle registration will be cancelled

एक बाइक सवार के 125 चालान
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


आगरा में एक दोपहिया वाहन चालक ने यातायात नियमों का खूब उल्लंघन किया। हेलमेट नहीं पहनने पर वाहन के एक, दो…, 10, 20… नहीं बल्कि 125 बार चालान काटे गए। मगर, एक बार भी चालक ने न तो हेलमेट पहना न ही शमन शुल्क जमा किया। अब पुलिस ने वाहन का पंजीकरण निरस्त कराने के लिए आरटीओ को रिपोर्ट भेजी है। साथ ही वाहन भी सीज किया जाएगा। वहीं सात हजार ऐसे वाहनों की भी रिपोर्ट आरटीओ को भेजी गई है, जिनके 50 से ज्यादा चालान कट चुके हैं।

loader

Trending Videos

एमजी रोड सहित शहर के अलग-अलग चाैराहों पर कैमरे लगे हैं। स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से कैमरों की मदद से यातायात व्यवस्था पर नजर रखी जाती है। इसके साथ ही यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों के चालान भी काटे जाते हैं। इस साल 1.26 लाख ऐसे वाहन चिह्नित किए गए हैं, जिनके पांच से अधिक चालान कटे हैं। इनमें करीब सात हजार वाहनों के चालान की संख्या 50 से अधिक है। कुछ वाहनों के चालान 100 से अधिक बार कट चुके हैं।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *