संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 02 May 2025 01:35 AM IST

कासगंज में बीएवी इंटर कॉलेज में अवैध ई-रिक्शा को काटते कर्मी ।

Trending Videos
{“_id”:”6813d425686c9273b80f9d51″,”slug”:”126-e-rickshaws-being-operated-illegally-destroyed-kasganj-news-c-175-1-kas1002-131323-2025-05-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: अवैध रूप से संचालित हो रहे 126 ई-रिक्शा नष्ट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 02 May 2025 01:35 AM IST
कासगंज में बीएवी इंटर कॉलेज में अवैध ई-रिक्शा को काटते कर्मी ।
कासगंज। परिवहन विभाग ने चेकिंग के अभियान के दौरान जब्त किए गए 126 ई-रिक्शा नष्ट कर दिए गए है। इनके बचे पुर्जे आदि संबंधित चालकों को सौंप दिए गए हैं। जिले में अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शा के खिलाफ विभाग ने अभियान चलाया था। इस दौरान कुल 240 ई-रिक्शे जब्त किए गए थे। बिना चेसिस नंबर के चलने वाले 126 ई-रिक्शा बृहस्पतिवार को कबाड़ियों के माध्यम से नष्ट करा दिए गए। इनके पुर्जे उनके चालकों को दिए गए। इस दौरान 72 चालकों ने फाइनेंस प्रक्रिया के तहत नए रिक्शे खरीदे। शेष 114 ई-रिक्शा चालकों को रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल यह सीज हैं। एआरटीओ आरपी मिश्र एवं यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह बृहस्पतिवार को चेकिंग के दौरान बिना लाइसेंस, बिन नंबर प्लेट लगाए एवं बीमा न कराने पर 368 ई-रिक्शों के चालान काटे हैं। उनसे जुर्माना भी वसूला गया।