13-year-old teenager murdered four-year-old innocent girl after doing dirty acts In Agra

Crime Demo
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के थाना निबोहरा क्षेत्र एक गांव में रिश्ते के 13 वर्षीय चाचा ने चार वर्षीय भतीजी से दुष्कर्म करने का प्रयास किया। विरोध करने पर गला दबाने के बाद ईंट से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी थी। वारदात के दूसरे दिन ही आरोपी ननिहाल चला गया था।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बृहस्पतिवार को हत्या का खुलासा कर दिया। वारदात के खुलासे पर डीसीपी पूर्वी जोन अतुल शर्मा ने टीम को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल ने बताया कि 28 मई को थाना निबोहरा क्षेत्र के एक गांव में बाजरे के खेत में 4 वर्षीय बालिका घायल मिली थी। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई थी। मृतक के पिता ने खेत मालिक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। पुलिस की जांच में मृतका के रिश्ते के 13 वर्षीय चाचा का नाम सामने आया।

एसीपी ने बताया कि हत्या वाले दिन मृतका को इस किशोर के साथ कुछ लोगों ने खेत पर जाते देखा था। बाद में पसीने से लथपथ आरोपी को घर लौटते हुए भी ग्रामीणों ने देखा। वारदात के दूसरे दिन से ही वह ननिहाल भाग गया। बृहस्पतिवार की सुबह उसे घर से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी कक्षा 7 का छात्र है और मृतका का रिश्ते का चाचा लगता है।

पूछताछ पर उसने बताया कि बच्ची उसके साथ रोजाना ट्यूशन पढ़ने जाती थी। वारदात बाले दिन बच्ची को अपने साथ खरबूजा खिलाने के बहाने बाजरे के खेत में ले गया था। वहां दुष्कर्म की कोशिश की। बालिका के विरोध करने पर गुस्से में उसका गला दबा दिया। फिर वहीं पड़ी ईंट से सिर पर कई बार प्रहार किया।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *