
उंटगन नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान 13 युवक डूब गए, जिनमें से एक को बचा लिया गया। चार की लाशें मिल चुकी हैं। वहीं अभी अन्य युवकों की तलाश की जा रही है। वहीं इस हादसे के बाद ग्रामीणों में गुस्सा हैं। शुक्रवार सुबह लोगों ने जाम लगा दिया। जिसके बाद एसीपी ने लोगों से सहयोग की अपील की।