137 roadways buses are running without all weather bulbs

मथुरा। नए बस स्टैंड पर खड़ी बसें।
– फोटो : mathura

विस्तार


मथुरा में भी कोहरा पड़ना शुरू हो गया है। रात और सुबह कोहरे होने के कारण वाहन चलाने में चालकों को परेशानी हो रही है। 14 नवंबर की सुबह मथुरा-दिल्ली-फरीदाबाद मार्ग पर चलने वाली बस जैंत थाना क्षेत्र में पीछे से खड़े ट्रक में घुस गई। इसमें 12 यात्री भी घायल हुए। क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने सभी बसों में ऑल वेदर बल्ब, वाइपर, रिफ्लेक्टिव टेप और बैक लाइट लगाने के निर्देश एआरएम मदन मोहन शर्मा को दिए। निर्देश देने के बाद एक सप्ताह बाद भी रोडवेज बसों में न तो यह बल्ब लगाए गए हैं और न ही कोहरे से निपटने के अन्य इंतजाम किए हैं। बिना ऑल वेदर बल्ब के ही रोडवेज बसों का संचालन किया जा रहा है।

आगरा के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि ऑल वेदर बल्ब लगाने के निर्देश दे दिए हैं। जल्द ही सभी बसों में यह लग जाएंगे। कोहरे में बिना ऑल वेदर बल्ब के बसों का संचालन नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मथुरा डिपो के बेड़े में कुल 167 बसें हैं। इनमें 98 निगम की तथा 69 अनुबंधित बसें हैं। अनुबंधित बस मालिकों से भी ऑल वेदर बल्ब समेत कोहरे से निपटने के सभी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *