147 passengers travelled in double decker electric bus on first day in Lucknow

राजधानी की सड़कों पर दौड़ी डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजधानी लखनऊ में एसी डबल डेकर इलेक्ट्रिक सिटी बस रविवार से राजधानी की सड़कों पर दौड़ने लगी। कमता बस अड्डे से पहली ट्रिप में 25 यात्रियों ने सफर किया। पूरे दिन में बस ने चार चक्कर लगाए। इस दौरान कुल 147 यात्रियों ने सफर का लुत्फ उठाया।

यूपी की पहली डबल डेकर ई सिटी बस का शुभारंभ शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। रविवार को शहर में जनता के लिए यह बस शुरू हुई तो लोगों में इसके लिए उत्सुकता दिखी। हालांकि, छुट्टी के चलते पहले दिन बस को कम यात्री मिले।

यह भी पढ़ेंः- बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: …तो भारत की धरती छोड़ देता शूटर, एसटीएफ ने बॉर्डर पर दबोचा; पूछताछ में उगले कई राज

वन यूपी वन कार्ड से पेमेंट पर दस प्रतिशत छूट

सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी आरके त्रिपाठी ने बताया कि बस रोजाना कमता अवध बस स्टेशन से सुबह सात बजे से अमौसी के लिए चलेगी। इसमें एक साथ 65 यात्री बैठ सकते हैं। डबल डेकर बस का किराया इलेक्ट्रिक बसों के बराबर ही है। महिलाओं को एमएसटी पर किराये में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। वन यूपी वन कार्ड से पेमेंट पर किराये में दस प्रतिशत छूट मिलेगी।

यह भी पढ़ेंः- UP News: बीएड की फर्जी मार्कशीट लगाकर हासिल की थी नौकरी, सहायक अध्यापक किया गया बर्खास्त… मुकदमा दर्ज

महिलाएं मुफ्त में सफर कर सकेंगी

हर शनिवार को डबल डेकर बस हेरिटेज बस के रूप में चलेगी। इसमें महिलाएं मुफ्त में सफर कर सकेंगी। यह बस एक बार चार्ज होने पर 150 किमी तक चलेगी। बस में पांच सीसीटीवी कैमरे और पैनिक बटन लगाए गए हैं। रियल टाइम लोकेशन के लिए इसमें व्हीकल ट्रैकिंग डिवाइस भी लगी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *