Student Akash Murder Revealed main accused And his younger brother and cousin arrested by lucknow police

Akash Murder
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

इंटर के छात्र आकाश की हत्या के मामले में गोमतीनगर पुलिस ने नामजद दोनों आरोपियों सहित तीन को गिरफ्तार किया है। साथ ही हत्या में इस्तेमाल दो चाकू और अभय की कार भी बरामद की है। मुख्य आरोपी एलएलबी के छात्र अभय ने बताया कि उधार में दिए गए 1500 रुपये वापस मांगने पर ऋषभ व आकाश ने गाली दी थी। 

इस पर गुस्से में आकर वारदात अंजाम दे डाली। एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास ने बताया कि आकाश हत्याकांड में नामजद आरोपी लखीमपुर खीरी थाना खीरी निवासी एलएलबी छात्र अभय, उसके छोटे भाई मयंक प्रताप सिंह और उसके मौसी के लड़के कोतवाली सदर निवासी मनमोहन सिंह को मंगलवार देर रात गोमतीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया। 

तीनों को उस वक्त पकड़ा जब आरोपी अभय अपने भाई व साथी संग बड़ी जुगौली स्थित अपना किराये का कमरा खाली करने आया था। आरोपी मनमोहन लखीमपुर खीरी से बीए कर रहा है, जबकि मयंक 12वीं पास है। 

पूछताछ में अभय ने बताया कि उसने आकाश के साथी ऋषभ को कुछ समय पहले एक हजार नहीं बल्कि 1500 रुपये उधार दिए थे। शनिवार रात उसने ऋषभ को फोन कर रुपये वापस मांगे। पहले ऋषभ और फिर आकाश ने उसे गाली दी थी। इस पर उसने मौसेरे भाई मनमोहन के साथ मिलकर हत्या कर दी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें