उरई। एएनटीएफ की बाराबंकी टीम ने कोतवाली पुलिस के साथ शहर के इकलासपुरा चौराहे से गांजा की तस्करी में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। टीम ने उनके पास से 81.82 किलो गांजा, कार व मोबाइल बरामद किए हैं। गांजा की कीमत 15 लाख के करीब बताई गई है। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया, यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

loader

Trending Videos

गिरफ्तार हुए बदमाशों की पहचान मोहल्ला राजेंद्र हनुमान चबूतरा के पास निवासी अंकुर उर्फ पवन शिवहरे व श्याम शिवहरे के रूप में हुई है। पुलिस की पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह सस्ते में गांजा खरीदकर महंगे दामों में बेचा करते हैं। इससे जो आय होती है, उससे वह अपना शौक पूरा कर उन पर लगे मुकदमों की पैरवी में खर्च करते हैं।

कार से वह गांजा बेचने जा रहे थे। अंकुर उर्फ पवन शिवहरे पर विभिन्न थानों में एडीपीएस सहित छह मुकदमे दर्ज हैं। श्याम शिवहरे पर तीन मामले शहर कोतवाली में दर्ज हैं। सीओ एके सिंह का कहना है कि पकड़े गए लोगों का आपराधिक इतिहास आसपास के जिले के थानों में पता किया जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *