
करंट लगने से मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लहचूरा थाना इलाके के ग्राम शहपुरा निवासी धनीराम की बेटी रूपाली (15) अपने चचेरे मामा की शादी में शामिल होने के लिए चिरगांव थाना इलाके के ग्राम डबरा गई हुई थी। पिता धनीराम ने बताया कि बुधवार को रूपाली पंखा चलाने के लिए तार लगा रही थी।
इसी दरम्यान वह करंट की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। भांजी की मौत की वजह से मामा की शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। अब सादगी से शादी करने की तैयारी है।
बता दें कि मृतका रूपाली अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी। उसका एक दस साल का भाई रामअवतार है। बेटी की मौत के बाद से मां गंगा समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ।