15 years boy died because of electric shock in Sangrampur Amethi.

मृतक नंदन।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


अमेठी जिले के संग्रामपुर के दुजई का पुरवा गांव के पास सोमवार को शोभयात्रा के दौरान डीजे में उतरे करंट की चपेट आकर गंभीर रुप से झुलसा नंदन सात दिन बाद जिंदगी की जंग हार गया। लखनऊ के केजीएमयू में मौत की सूचना रविवार को गांव पहुंची तो मातमी सन्नाटा पसरा गया। सात दिन से नंदन के स्वस्थ होने की कामना कर रहे परिजनों की आंखों से निकल रहे आंसू व करूणवेदना हर किसी को गमगीन कर रही है।

संग्रामपुर थाने के भगत का पुरवा मजरे रानीपुर करनाईपुर गांव में सोमवार को शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले निकली शोभयात्रा में शामिल डीजे पर दुजई का पुरवा के पास करंट उतरने से नंदन (15), सुधाकर (12), सिद्धार्थ सिंह (13), प्रदीप सिंह (9), आशीष (11), निखिल (7), रोशन (13), दर्शन (12) व  सूरज (11) झुलस गए थे। जिला अस्पताल में उपचार के बाद नंदन की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था।

ये भी पढ़ें – हर गांव में एक-एक वोट पर चौतरफा पहरा बैठाएगी भाजपा, 4 से 11 फरवरी तक चलाएगी गांव चलो अभियान

ये भी पढ़ें – विश्वासघात का नया कीर्तिमान बना है… बिहार के सियासी घटनाक्रम पर बोले अखिलेश, नीतीश को भी नहीं बख्शा

सूचना पर पहुंचे डीएम राकेश कुमार मिश्र, एसपी डॉ इलामारन जी, केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र व जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने नदंन के बेहतर उपचार के लिए लखनऊ सिविल अस्पताल संपर्क कर भर्ती कराया। सिविल अस्पताल में उपचार के बाद प्लास्टिक सर्जरी की आवश्यकता देखते हुए केजीएमयू में शिफ्ट कराया गया। केजीएमयू के नंदन का उपचार चल रहा था। सात दिन नंदन उपचार के दौरान जिंदगी जंग हार गया।

सूचना के बाद सांत्वना देने वाले गांव पहुंचने लगे। पोस्टमॉर्टम के बाद सोमवार को नंदन का शव गांव पहुंचने की बात कही जा रही है। एसएचओ श्रीराम ने उपचार के दौरान नंदन के मौत की पुष्टि की है। बताया कि अभी तक मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। यदि परिजन कोई तहरीर देते हैं तो नियमानुसार केस दर्ज कर मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *