उरई। माधौगढ़ नगर पंचायत में 16 करोड़ की पेयजल योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। चार नलकूप और टंकी का निर्माण जुलाई तक कराने का लक्ष्य है। आने वाले दिनों में 15 हजार लोगों को भरपूर पानी मिलेगा।
पेयजल पुनर्गठन योजना के तहत जल निगम माधौगढ़ नगर में चार नए नलकूप स्थापित किए जाएंगे। साथ ही 800 केएल क्षमता का एक ओवरहेड टैंक बनाया जाएगा। पुराने टैंक की मरम्मत भी होगी। इससे पानी भंडारण क्षमता में इजाफा होगा। नगर की गलियों तक पानी पहुंचाने के लिए लगभग 40 किलोमीटर लंबी नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी।
खास बात यह है कि नगर पंचायत के तीन हजार से अधिक परिवारों को मुफ्त पानी कनेक्शन भी दिए जाएंगे। इस योजना से 15 हजार लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। जल निगम ने इस महत्वाकांक्षी योजना का प्रस्ताव कई महीने पहले तैयार किया था। इसे शासन स्तर से मंजूरी भी मिल गई थी। अब अधिकारियों ने काम शुरू करवा दिया है। अगर निर्माण कार्य में गति इसी तरह रही तो जुलाई में योजना पूरी हो सकती है।
नगर पंचायत के मोहल्ला वार्ड नंबर 10 उत्तरीय मालवीय नगर, जवाहर नगर, मैथली नगर व आजाद नगर में पानी की सबसे ज्यादा समस्या रहती है। स्थिति यह रहती है कि महिलाएं और बच्चे घंटों हैंडपंपों के पास लाइन में लगकर पानी भरते हैं। कई बार हैंडपंप भी सूख जाते हैं तो लोगों को दूर-दराज से पानी लाना पड़ता है। पिछले साल गर्मी में लोगों ने पानी की किल्लत को लेकर नाराजगी भी जताई थी।
गर्मी में हालात हो जाते बहुत खराब
नगर निवासी राजेश कुमार का कहना है कि गर्मी के मौसम में नगर के हालात बहुत खराब हो जाते थे। जल निगम की इस योजना से अब उन्हें पानी की समस्या से निजात मिलेगी। साथ ही लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।
नगर निवासी लक्ष्मीकांत सोनी का कहना है कि कई मोहल्लों में हमेशा पानी की समस्या रहती है। सुबह से ही लोग पानी के लिए परेशान रहते हैं। टंकियों के बन जाने से लोगों को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा।
माधौगढ़ में पानी की समस्या को देखते हुए यह योजना तैयार की गई है। काम शुरू कर दिया गया है। गर्मी आने से पहले लोगों को परेशान न होना पड़े, इसलिए काम को तेजी से किया जा रहा है। लोगों को पानी की समस्या न हो।
– नीरज करपात्री, एई, जल निगम

फोटो- 02 नगर में बनी पानी की टंकी।संवाद

फोटो- 02 नगर में बनी पानी की टंकी।संवाद
