अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। रविवार को भोजला मंडी से जिले की चारों विधानसभाओं के लिए 1586 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। शाम तक ज्यादातर कार्मिकों ने बूथों पर पहुंचकर अपनी जिम्मेदारी भी संभाल ली। पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान मंडी में दिन भर गहमागहमी की स्थिति बनी रही।
रविवार को सुबह से ही भोजला मंडी में पोलिंग पार्टियों का पहुंचना शुरू हो गया था। महिला कर्मचारियों के साथ उनके परिजन भी मौजूद थे। यहां पीठासीन अधिकारी समेत चार-चार कर्मचारियों की पोलिंग पार्टियां बनाकर बसों के जरिये झांसी नगर, बबीना, मऊरानीपुर व गरौठा विधानसभा की बूथों के लिए रवाना किया गया। जबकि, रिजर्व में रखे गए 10 प्रतिशत कर्मचारियों को संबंधित विधानसभा के तहसील मुख्यालय पर भेजा गया। झांसी और बबीना विधानसभा की सभी बूथों पर मतदान अधिकारी द्वितीय महिला कर्मी को बनाया गया है। ऐसे में कुछ महिला कर्मियों की कमी हो गई थी, इस पर रिजर्व में रखीं गईं महिला कार्मिकों को पोलिंग पार्टियाें के साथ भेजा गया। तीखी धूप होने की वजह से कर्मचारियों का गर्मी से हाल बेहाल नजर आया। साथ ही मोबाइल नेटवर्क ने भी खूब परेशान किया। हालांकि, प्रशासन की ओर से भोजला मंडी में अच्छा नेटवर्क आता रहे, इसके बंदोबस्त किए गए थे। लेकिन, कर्मचारियों की संख्या अधिक होने की वजह से यह उपाय कारगर साबित नहीं हुए।
डीएम अविनाश कुमार, एसएसपी राजेश एस, सीडीओ जुनैद अहमद, एडीएम एके सिंह, वरुण कुमार पांडेय, श्यामलता आनंद समेत अन्य अधिकारी पोलिंग पार्टियों की रवानगी की प्रक्रिया पर नजर रखे रहे।