लखनऊ। दशहरी आम की मिठास पहली बार लंदन तक पहुंच गई है। तीन दिनों में चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से 16.5 टन आम लंदन भेजा गया है। यह आम सऊदी अरबिया, एयर इंडिया और ओमान एयर की उड़ानों से लंदन भेजे गए हैं। खाड़ी देशों के लिए भी आम की बुकिंग शुरू हो गई है।
Trending Videos
लखनऊ से लंदन के लिए अभी सीधी उड़ान नहीं है। एयरपोर्ट प्रवक्ता के मुताबिक इंटरनेशनल उड़ानों की बेहतर कनेक्टिविटी और कार्गो टर्मिनल के अपग्रेडेशन के कारण लखनऊ एयरपोर्ट से पहली बार आम लंदन भेजा गया है। खाड़ी देशों को भी बड़े पैमाने पर आम भेजने की बुकिंग हो गई है। पिछले साल के सीजन में लखनऊ से खाड़ी देशों को 120 टन दशहरी आम भेजा गया था।