
गंगा में डूबा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कासगंज की पटियाली तहसील क्षेत्र में बुधवार को गंगा में डूबे किशोर का शव बृहस्पतिवार की सुबह बदायूं क्षेत्र में गंगा में उतराता मिला। शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। किशोर की मां बेटे की मौत की खबर मिलते ही बेहोश हो गई। किशोर के शव का बदायूं पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है।
बता दें कि विकास खंड गंजडुंडवारा क्षेत्र के ग्राम राजेपुर कुर्रा में ग्रामीणों द्वारा बुधवार को गंगा किनारे धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया था। इसमें काफी संख्या में गांव के महिला व पुरुष बच्चों के साथ शामिल हुए। दोपहर में गांव के ही 16 वर्षीय कल्लू पुत्र महावीर, 14 वर्षीय नीरज पुत्र विजेंदर, 17 वर्षीय बसंत पुत्र जदवीर सहित दो अन्य किशोर गंगा में स्नान करने के दौरान तेज बहाव में बहने लगे। बचाव के लिए लगाई गई उनकी पुकार सुनकर ग्रामीणों ने चार किशोरों को किसी तरह बचा लिया था लेकिन कल्लू नहीं मिल सका था।
गोताखोरों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला। बृहस्पतिवार की सुबह कल्लू का शव जनपद बदायूं के थाना उसैत क्षेत्र में गंगा से गोताखोरों ने बरामद किया। कल्लू का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना एसडीएम कुलदीप सिंह को दी। एसडीएम ने उसैत थाना पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए। परिजनों की तहरीर पर उसैत पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
चार लाख मुआवजे की घोषणा
कल्लू का शव मिलने के बाद प्रशासन द्वारा मृतक किशोर के परिवार को मुआवजा दिए जाने की घोषणा की गई। एसडीएम कुलदीप सिंह ने बताया कि मृतक के परिवार को दैवीय आपदा के तहत चार लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।