सेवा में
भारतीय स्टेट बैंक तोरणगल्लु दिनांक 26/12/2025
BHMAINROD TORANAGALLU Code: 40167
श्रीमान भारतीय स्टेट बैंक तोरणगल्लु से निवेदन है कि भारतीय स्टेट बैंक में है। हमारा नाम (पर्वत सिंह s/o रामस्वरूप )भारतीय स्टेट बैंक खाता संख्या 30999198477 है हमने कार्ड द्वारा राशि 20,500 लगभग जमा कि थी 25/12/2025 समय लगभग सुबह 11: बजे से 12 के बीच जमा की थी उस समय हमारा कैसे मशीन में फस गया था। मशीन बंद हो गई थीं लौक हो गई हमने चेक किया तो ना पैसा जमा हुआ था न कोई पर्ची बहार निकली लेकिन हमने दुवारा स्टेट्समैन निकाला तो हमारे खाता में पैसा जमा नहीं हुआ न इनो एप पर चैक किया तो पैसा जमा नहीं हुआ था। कृपया भारतीय स्टेट बैंक तोरणगल्लु से निवेदन है। कि हमारा खाता संख्या 30999198477 पर चैक कर हमारा रूपए वापस खाता है। पैसा वापिस आ जायें आप से निवेदन है कि हमारा पैसा जो मशीन में फस गया था बो पैसा वापस करने की कृपा करें पर्वत सिंह s/oपुत्र रामस्वरूप मोबाइल नंबर 09886322180
