संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 01 Nov 2025 12:36 AM IST

फोटो06कार्यालय नगर पालिका परिषद सोरोंजी । संवाद
{“_id”:”690508c9f3731487e30d7905″,”slug”:”16145-lakh-rupees-will-be-added-to-the-development-dimension-in-the-pilgrimage-city-kasganj-news-c-175-1-kas1001-138940-2025-11-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: तीर्थनगरी में 161.45 लाख से जुड़ेंगे विकास के आयाम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 01 Nov 2025 12:36 AM IST

फोटो06कार्यालय नगर पालिका परिषद सोरोंजी । संवाद
सोरोंजी। मुख्यमंत्री वैश्विक नगर उदय योजना में तीर्थनगरी के विकास को पंख लगेंगे। यहां 161.45 लाख से विकास के कार्य कराए जाएंगे। जिला स्तर पर संस्तुति के बाद कार्य योजना को शासन में मजूरी के लिए भेजा गया है।
35 हजार की आबादी वाली तीर्थनगरी के लोगों को विकास कार्यों की काफी समय से प्रतीक्षा है। नगर पालिका ने तीर्थनगरी में 632 मीटर सीसी सड़क निर्माण के लिए 58 लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा है। वहीं संत तुलसीदास म्युनिसिपल इंटर कॉलेज में चार कक्षों व लाइब्रेरी के नव निर्माण के लिए 56.45 लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है। नगर पालिका में रिकॉर्ड रूम के निर्माण के लिए 35.68 लाख रुपये व आंगनबाड़ी केंद्र के लिए 11.31 लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा है। बजट स्वीकृत होते ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, रामेश्वर दयाल महेरे ने बताया कि प्रस्ताव को स्वीकृत मिलने के बाद बजट जारी होते ही कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा-