17 President medals to UP Police.

– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश पुलिस के 17 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति का वीरता पदक देने की घोषणा की गयी है। इसके अलावा नागरिक सुरक्षा में असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर बनवारी लाल को भी वीरता पदक प्रदान किया गया है। वहीं 4 पुलिसकर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए और 70 को सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पदक दिया गया है।

Trending Videos

होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा के तीन कर्मियों को विशिष्ट सेवा और 11 कर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति का वीरता पदक दिया गया है। फायर सर्विस के भी 3 कर्मियों को सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पदक मिला है।

बता दें कि प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने वाले माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को 13 अप्रैल 2023 को झांसी में हुए एनकाउंटर में ढेर करने वाली एसटीएफ टीम के छह सदस्यों को राष्ट्रपति का वीरता पदक दिया गया है। इनमें टीम का नेतृत्व करने वाले डिप्टी एसपी नवेंदु कुमार, विमल कुमार सिंह, निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय, अनिल कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी सुनील कुमार और सुशील कुमार शामिल हैं।

इसी तरह बुलंदशहर के वीआरएफ फूड्स लिमिटेड के कैशियर से नोएडा में 65 लाख रुपये लूटने वाले एक लाख रुपये के इनामी अपराधी मेहरबान उर्फ कल्लू को 17 जुलाई 2019 को गाजियाबाद में हुए एनकाउंटर में ढेर करने वाली एसटीएफ टीम के चार सदस्यों निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह चौहान, मुख्य आरक्षी अनिल कुमार और हरिओम को राष्ट्रपति का वीरता पदक दिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *