1784 Children of poor families will be able to study free in private schools of Bareilly

शिक्षा का अधिकार (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


बरेली में शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत पहले चरण के दाखिलों के लिए सोमवार को लॉटरी जारी की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने पोर्टल के जरिए चयनित अभ्यर्थियों के नाम जाहिर किए। पहले चरण की सूची के लिए 3378 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इसमें से 1784 अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की गई हैं। चयनित अभ्यर्थियों के लिए जल्द ही दाखिले की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

20 जनवरी से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया में 18 फरवरी तक 4,519 लोगों ने आवेदन किया था। इसमें से 1141 आवेदनों को कई कारणों से निरस्त कर दिया गया है। कई अभ्यर्थियों ने अपात्र होते हुए भी आवेदन किए थे, इस वजह से आवेदन निरस्त हुए हैं। 

कई आवेदन पत्रों में दूसरे ब्लॉक के स्कूलों का नाम भर दिया गया था। इसके चलते भी नाम चयनित नहीं किया गया। बीएसए संजय सिंह का कहना है कि पहले चरण के दाखिलों को लेकर स्थितियां स्पष्ट हो चुकी हैं। एक मार्च से दूसरे चरण के लिए भी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

25 फीसदी सीटों पर ही अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, जिन्हें सीटें नहीं मिल सकी हैं वो दूसरी बार आवेदन कर सकते हैं। विभाग की ओर से इस बार सर्वाधिक चयन किए गए हैं। साल 2023-24 में यह संख्या कम रही।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *