लखनऊ। गोसाईगंज के कासिमपुर बिरुहा निवासी बालाजी बायोटेक फर्म संचालक अवधेश कुमार से साइबर जालसाजों ने केले की पौध डिलीवरी के नाम पर 18.75 लाख रुपये की ठगी कर ली। गोसाईगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा में एफआईआर दर्ज की है।

Trending Videos

अवधेश के मुताबिक वह फर्म में केले की पौध बेचते हैं। 26 जून को उनके व्हाट्सएप पर एफएसी बायोप्लांट प्रा लि. कंपनी का मेसेज आया। इसके जरिये अज्ञात युवक ने कहा कि वह उन्हें कम दाम पर पौध की डिलीवरी कर सकते हैं। झांसे में आए अवधेश ने हामी भर दी और ठग के भेजे गए बैंक खाते में 7.75 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। फिर कुछ दिन बाद ठग ने मेसेज के जरिये दोबारा अवधेश से संपर्क किया और कहा कि उनका माल एयरपोर्ट पर लोड हो रहा है। साथ ही ठग ने यह भी बताया कि दूसरी पार्टी ने 11 लाख के केले के पौध लेने से मना कर दिया। अगर वह चाहें तो उसकी डिलीवरी हो जाएगी। ऐसे में अवधेश ने दोबारा 11 लाख ट्रांसफर कर दिए। मगर 30 जून तक उन्हें डिलीवरी नहीं मिली। इंस्पेक्टर ब्रजेश त्रिपाठी के मुताबिक पीड़ित ने जिन खातों में रकम ट्रांसफर की है, उसकी डिटेल निकाली जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *