उरई। विद्या ज्ञान परीक्षा का आयोजन सीसीटीवी की निगरानी में रविवार को जिले के दो केंद्रों पर दो पालियों में हुआ। इसमें 183 छात्राएं और 95 छात्र गैरहाजिर रहे।
जीआईसी के परीक्षा केंद्र में पंजीकृत 130 में से 62 ने परीक्षा दी और 68 गैरहाजिर रहे। यहां 47.7 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित रहे। पहली पाली में कुल पंजीकृत छात्राओं में 341 छात्राओं में 158 ने परीक्षा दी और 183 गैरहाजिर रहीं। छत्रसाल इंटर कॉलेज के परीक्षा केंद्र में पहली पाली में पंजीकृत 211 छात्राओं में 96 ने परीक्षा दी और 115 गैरहाजिर रहीं। यहांं पहली पाली में 45.5 प्रतिशत उपस्थिति रही।
दूसरी पाली में छात्रों की परीक्षा हुई। इसमें जीआईसी में पंजीकृत 87 में 48 ने परीक्षा दी और 39 गैरहाजिर रहे। दूसरी पाली में छत्रसाल इंटर कॉलेज में पंजीकृत 161 छात्रों में 105 ने परीक्षा दी और 56 गैरहाजिर रहे। शाम की पाली में दोनों विद्यालयों में पंजीकृत 248 छात्रों में 153 ने परीक्षा दी और 95 गैरहाजिर रहे।
शिवनाडर फाउंडेशन की ओर से आयोजित कक्षा में प्रवेश के लिए आयोजित इस परीक्षा में सफल प्रतिभागियों को कक्षा छह से 12 वीं तक निशुल्क पढ़ाई कराई जाती है। प्रदेश में सीतापुर और बुलंदशहर में विद्या ज्ञान के दो विद्यालयों में मेधावियों के लिए 200-200 सीटें हैं। इसमें ऑनलाइन आवेदन करने के बाद दो स्तरों पर होने वाली परीक्षा के बाद मेरिट बनती है। इसके बाद आर्थिक स्थिति का सर्वेक्षण के बाद इसका आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन मेधावियों को प्रवेश मिलता है।
जीआईसी में पर्यवेक्षक के रूप में सुषमा तिवारी रही तो छत्रसाल में पर्यवेक्षक के रूप में अनूप तिवारी रहे। परीक्षा में जीआईसी प्रधानाचार्य जितेंद्र गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, नितेंद्र सिंह, मदनमोहन आदि ने सहयोग किया।
