19 camels being taken for slaughter in a canter were freed

ऊंटों की तस्करी के आरोप में पकड़े गए तीनों आरोपी

विस्तार


मथुरा के रिफाइनरी क्षेत्र में  पुलिस ने गांव बाद में मंगलवार को चेकिंग के दौरान कटान के लिए ले जाए जा रहे ऊंटों से भरे कैंटर को पकड़ा। इसके साथ ही पुलिस ने कैंटर चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली कि एक कैंटर ऊंटों को लेकर जाने वाला है। उन्होंने बाद गांव के पास चेकिंग शुरू कर दी। कुछ देर में एक कैंटर आता दिखा।

Trending Videos

पुलिस ने उसे रोका और कैंटर को खोला तो उसके अंदर 13 ऊंट भरे हुए थे। ऊंट आवाज न करें इसलिए उनके मुंह में कपड़ा ठूंस रखा था। इसके साथ ही बेरहमी के साथ उनके पैर रस्सी से बांध रखे थे। पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने नाम मेरठ के किठौर के थाना सांझामाल निवासी साजिद, हरियाणा नूंह के रीठठ निवासी नसीम और हापुड़ के आजमपुर निवासी साउद बताया।

थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक की पूछताछ में पता चला कि तीनों लोग ऊंटों को कटान के लिए मेवात से बिहार लेकर जा रहे थे। ऊंट किसके हैं इसकी जानकारी की जा रही है। तीनों में कोई भी अभी ठीक तरह से जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। इनके पास मिले मोबाइल फोन के माध्यम से ऊंट के मालिक की जानकारी की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *