{“_id”:”679929c555091aec66036177″,”slug”:”19-camels-being-taken-for-slaughter-in-a-canter-were-freed-mathura-news-c-369-1-mt11002-124408-2025-01-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: ऊंटों के साथ बर्बरता की हदें पार…मुंह में ठूंसा कपड़ा, रस्सी से बंधे पैर; कैंटर में ऐसे हाल में मिले”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
ऊंटों की तस्करी के आरोप में पकड़े गए तीनों आरोपी
विस्तार
मथुरा के रिफाइनरी क्षेत्र में पुलिस ने गांव बाद में मंगलवार को चेकिंग के दौरान कटान के लिए ले जाए जा रहे ऊंटों से भरे कैंटर को पकड़ा। इसके साथ ही पुलिस ने कैंटर चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली कि एक कैंटर ऊंटों को लेकर जाने वाला है। उन्होंने बाद गांव के पास चेकिंग शुरू कर दी। कुछ देर में एक कैंटर आता दिखा।
Trending Videos
पुलिस ने उसे रोका और कैंटर को खोला तो उसके अंदर 13 ऊंट भरे हुए थे। ऊंट आवाज न करें इसलिए उनके मुंह में कपड़ा ठूंस रखा था। इसके साथ ही बेरहमी के साथ उनके पैर रस्सी से बांध रखे थे। पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने नाम मेरठ के किठौर के थाना सांझामाल निवासी साजिद, हरियाणा नूंह के रीठठ निवासी नसीम और हापुड़ के आजमपुर निवासी साउद बताया।
थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक की पूछताछ में पता चला कि तीनों लोग ऊंटों को कटान के लिए मेवात से बिहार लेकर जा रहे थे। ऊंट किसके हैं इसकी जानकारी की जा रही है। तीनों में कोई भी अभी ठीक तरह से जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। इनके पास मिले मोबाइल फोन के माध्यम से ऊंट के मालिक की जानकारी की जा रही है।