संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Wed, 28 May 2025 02:26 AM IST

दो के क्रेडिट कार्ड से 2.79 लाख रुपये निकाले

{“_id”:”6836271b9140e9726b0e4164″,”slug”:”279-lakh-rupees-withdrawn-from-the-credit-cards-of-two-people-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1224071-2025-05-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: दो के क्रेडिट कार्ड से 2.79 लाख रुपये निकाले”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Wed, 28 May 2025 02:26 AM IST
दो के क्रेडिट कार्ड से 2.79 लाख रुपये निकाले
लखनऊ। सीआरपीएफ सिपाही और युवती को बातों में फंसाकर साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड से 2.79 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ितों ने बिजनौर और चौक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सीआरपीएफ केंद्र बिजनौर में तैनात सिपाही अरविंद कुमार के मुताबिक, 14 मई को सुबह 12:30 बजे अंजान नंबर से काल आई। फोनकर्ता ने खुद को एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट की कर्मी दीपा बताया । उसने बातों में फंसाकर व्हाट्सअप पर लिंक भेजा। इसे खोलते ही अरविंद के क्रेडिट कार्ड से 1.51 लाख रुपये निकल गए।
उधर, बिजनौर के माती निवासी रीता गौतम को क्रेडिट कार्ड आईसीआईसीआई बैंक की चौक शाखा से जारी हुआ है। 24 मई को ठग ने बातों में उलझाकर एप डाउनलोड कराया और मोबाइल हैक कर लिया। इसके बाद उनके क्रेडिट कार्ड से 1.28 लाख रुपये निकाल लिए।