संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Mon, 15 Sep 2025 11:11 PM IST

2 more officials of Bhakiyu Swaraj arrested

फोटो38ढोलना पुलिस की हिरासत में आरोपी सुजीत पांडेय ।स्रोत-पु​लिस मीडिया सेल



कासगंज। भारतीय किसान यूनियन स्वराज के 2 और पदाधिकारियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडेय के बाद पुलिस ने उनके भाई सुजीत पांडेय को भी गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। पुलिस की ओर से किसान संगठन से जुड़े लोगों पर तीसरे दिन कार्रवाई की गई।

loader

Trending Videos

ढोलना थाना पुलिस ने जानलेवा हमले के मुकदमे में वांछित चल रहे सुजीत पांडेय उर्फ सुरजीत पांडेय निवासी गढ़ी हरनाठेर को हजारा नहर भगवंतपुर पुल के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक उसके कब्जे से 4 किलो गांजा बरामद हुआ है। सुजीत पांडेय भाकियू स्वराज में पदाधिकारी रहा है। ढोलना पुलिस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उसके भाई कुलदीप पांडेय को भी शनिवार को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।

इसके अलावा गंजडुंडवारा पुलिस ने खुद को किसान संगठन स्वराज का पदाधिकारी बताकर जबरन वसूली करने के आरोपी अनिल कुमार शर्मा निवासी ढूडरा थाना सिढ़पुरा को भी सोमवार को काशीराम कॉलोनी के सामने एटा रोड से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, गांव गनेशपुर निवासी शमा पत्नी नन्ने कुरैशी ने आरोपी पर रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *