loader


कोतवाली क्षेत्र के बसहिया बनवीरपुर गांव में सोमवार को शादी समारोह के लिए टेंट लगाते समय लोहे का पाइप हाईटेंशन बिजली के तार से छू गया। इससे करंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। झुलसे मजदूरों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।




Trending Videos

2 people died due to electric shock during wedding preparations in Kushinagar, happiness turned into mourning

2 of 8

हादसे के बाद घायलों का हाल चाल लेते हुए
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


इस हादसे के बाद शादी समारोह की तैयारियों के बीच उदासी छा गई। जानकारी के मुताबिक बसहिया बनवीरपुर में मैनुद्दीन की बेटी की बरात सोमवार की रात आने वाली थी। सुबह से ही घर के सामने खेत में टेंट लगाया जा रहा था। जिस खेत में टेंट लग रहा था, उसके ऊपर से हाईटेंशन बिजली का तार गुजरा हुआ है।


2 people died due to electric shock during wedding preparations in Kushinagar, happiness turned into mourning

3 of 8

हादसे में मृतक मुस्तफा की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


इस बीच टेंट का पाइप बिजली के तार से छू गया। करंट उतरने से पाइप पकड़े बसहिया नौका टोला निवासी मुबारक (36) और बसहिया पिपरा टोला निवासी मुस्तफा (20) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनकी मदद कर रहे मोसाहब (30) निवासी पिपरा बसहिया और नूर मोहम्मद (18) निवासी बसहिया नौका टोला गंभीर रूप से झुलस गए।

 


2 people died due to electric shock during wedding preparations in Kushinagar, happiness turned into mourning

4 of 8

हादसे में मृतक मुबारक शाह की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


हादसे की जानकारी पर गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। मजदूरों के घर चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे सदर एसडीएम ब्यास नारायण उमराव, सीओ पडरौना अभिषेक प्रताप अजेय और कोतवाल रवि राय ने घटना की जानकारी ली। मेडिकल कॉलेज से घटनास्थल तक पुलिस सतर्क रही। इस हादसे के बाद गांव में उदासी छा गई। लोगों ने मजदूरों के परिवार को आर्थिक मदद दिलाने की मांग प्रशासन से की है।

 


2 people died due to electric shock during wedding preparations in Kushinagar, happiness turned into mourning

5 of 8

हादसे में घायल युवक
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


मजदूरों की मौत के बाद शादी वाले घर में थमा उल्लास, सादगी के साथ हुईं रस्में

 बसहिया बनवीरपुर गांव में मैनुद्दीन की बेटी रूबीना की शादी की तैयारी में पूरा परिवार व्यस्त था। घर आए रिश्तेदार भी आने वाली बरात को लेकर तैयारियों में लगे थे। अचानक शाम को दो मजदूरों की दरवाजे पर हुई मौत से खुशियां मातम में बदल गईं। मैनुद्दीन और गांव वाले निर्णय लिए कि सादगी के साथ शादी का कार्यक्रम संपन्न होगा।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *