
मृतक अरविंद कुमार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शादी के महज बीस दिन बाद ही सड़क हादसे में घायल युवक ने सोमवार को मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। 9 मई को उसकी शादी हुई थी। 19 मई को वह रिश्तेदार की शादी में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहा था। उसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी। गंभीर हाल में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। यहां सोमवार को उसकी मौत हो गई। उसकी मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। नवविवाहिता का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।