
सिलाई प्रशिक्षण के साथ आत्मनिर्भर बनीं 20 किशोरियां
{“_id”:”68e81399b59232b463080fc7″,”slug”:”20-teenage-girls-became-self-reliant-with-sewing-training-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1421603-2025-10-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: सिलाई प्रशिक्षण के साथ आत्मनिर्भर बनीं 20 किशोरियां”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सिलाई प्रशिक्षण के साथ आत्मनिर्भर बनीं 20 किशोरियां
लखनऊ। कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार के जन शिक्षण संस्थान की ओर से दिए गए सिलाई प्रशिक्षण में 20 किशोरियां आत्मनिर्भर बनीं। ओमिशा फाउंडेशन और स्टडी हॉल एजुकेशनल फाउंडेशन के सहयोग से किशोरियों को ड्रेस मेकिंग प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य अतिथि व स्टडी हॉल की संस्थापिका उर्वशी साहनी ने सभी को प्रमाण पत्र दिए। आईआईए की महिला विंग की चेयरपर्सन आनंदी अग्रवाल ने शिक्षा के साथ साथ हुनर पर जोर दिया। लायंस इंटरनेशनल क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मुकेश जैन ने बताया कि क्लब की ओर से चार सिलाई मशीनें दी गई हैं। निदेशक अनिल कुमार श्रीवास्तव, दीदीज की प्रमुख वीना, प्रधानाचार्या राखी पंजवान आदि मौजूद रहीं।