{“_id”:”684a7786f072cea9210c2bdd”,”slug”:”20-thousand-bounty-nabbed-in-encounter-2025-06-12″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: 20 हजार का इनामी मुठभेड़ में दबोचा…पुलिस और स्वाट टीम ने की कार्रवाई, बदमाश के पैर में लगी गोली”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मथुरा में 20 हजार के इनामी को पुलिस और स्वाट टीम ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस टीम। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
मथुरा में बृहस्पतिवार को सुबह पांच बजे के करीब हाईवे थाना पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक 20 हजार के इनामी टप्पेबाज को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में टप्पेबाज टांग में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। उसके कब्जे से अवैध शस्त्र और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
Trending Videos
सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एटीएम में टप्पेबाजी करने वाला एक आरोपी हाईवे थाना क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर हाईवे थाना पुलिस और स्वाट टीम ने सतोहा गोवर्धन पर घेराबंदी की। इस पर अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।