मोंठ। शनिवार की शाम कस्बा मोंठ में बाइक सवार बदमाशों ने एक दुकानदार की जेब से बीस हजार रुपये उड़ा दिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। लेकिन, बदमाशों के बारे में पता नहीं चल सका।
थाना शाहजहांपुर के ग्राम खड़ौआ निवासी नाथूराम दिवोलिया ने बताया कि उनकी गांव में परचूनी की दुकान है। दुकान का सामान लेने के लिए वह मोंठ के बाजार आए थे। उनके पास 29 हजार रुपये थे। बाजार में कुछ दुकानों से सामान खरीदने के बाद 20 हजार रुपये उन्होंने अपनी जेब में रख लिए थे। वह बाजार में दूसरी दुकान पर सामान खरीदने जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक आए और उनकी जेब से 20 हजार रुपये निकालकर भाग गए। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कमल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित से घटना की जानकारी ली। आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए गए। दुकानदारों से भी पूछताछ की। लेकिन, बदमाशों के बारे में पता नहीं चल सका।
