संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 28 Apr 2025 11:14 PM IST

कासगंज में बाइक के शोरूम पर बिक्री के लिए रखे दोपहिया वाहन ।

Trending Videos
{“_id”:”680fbe9b444dde95860b00a4″,”slug”:”200-two-wheelers-expected-to-be-sold-on-akshaya-tritiya-kasganj-news-c-175-1-kas1001-131199-2025-04-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: अक्षय तृतीया पर 200 दोपहिया वाहनों की बिक्री की उम्मीद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 28 Apr 2025 11:14 PM IST
कासगंज में बाइक के शोरूम पर बिक्री के लिए रखे दोपहिया वाहन ।
कासगंज। अक्षय तृतीया के मौके पर अच्छे कारोबार की उम्मीद से दोपहिया वाहनों के शोरूम संचालक उत्साहित हैं। 200 अधिक दोपहिया वाहनों की बिक्री का अनुमान लगाया जा रहा है। शुभ मुहूर्त के मद्देनजर खरीदार दो पहिया वाहन लेने में भी रुचि दिखा रहे हैं। 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया का पर्व है। दो पहिया वाहन खरीदने के लिए एडवांस बुकिंग भी की गई है। ऑटोमोबाइल कारोबारी अक्षय तृतीया पर्व को लेकर अच्छे कारोबार की उम्मीद लगाए बैठे हैं और वे अपने अपने शोरूम पर अक्षय तृतीया के दिन ग्राहकों के दोपहिया वाहनों की डिलीवरी के लिए विशेष इंतजाम भी कर रहे हैं। जिससे समय से मुहूर्त के अनुसार ग्राहकों को वाहनों की डिलीवरी की जा सके। दोपहिया वाहन शोरूम संचालकों को अनुमान है कि जिले में 200 से अधिक दो पहिया वाहनों की बिक्री होने का अनुमान है। खरीदार 100 अधिक वाहनों की एडवांस बुकिंग भी लोग करा चुके हैं। शोरूम संचालकों का कहना है कि अक्षय तृतीया पर बाइक खरीदने के लिए कुछ ग्राहकों ने बाइक और स्कूटर की एडवांस बुकिंग कराई है। समय से वाहनों की डिलीवरी ग्राहकों करने के लिए तैयारी पूरी हैं। वहीं, बुलेट बाइकों की अच्छी बुकिंग हुई हैं। इसका हंटर मॉडल लोगों को खासा पसंद है। खरीदारों ने एडवांस बुकिंग कराई है। अक्षय तृतीया पर बाइकों की अच्छी बिक्री होगी ऐसा अनुमान है।