उरई। नया साल नया अवसर और नयापन लेकर आने वाला है। थर्टी फर्स्ट की रात जो नए साल के स्वागत में जश्न के रूप में मना। उसकी खशियां 2024 में कदम रखते ही मिलना शुरू हो सकती हैं। शहर को सुंदर और सुसज्जित बनाने के लए कई योजनाएं धरातल पर इस साल उतरने को तैयार हैं। इनमें कई का आधी साल बीतने से पहले ही मिल सकता है।
नए साल में 22 करोड़ की लागत से उरई की मुख्य सड़क रिनिया क्रासिंग बड़े गांव से इकलासपुरा चौराहे तक करीब 10 किलोमीटर तक बनेगी। रिनिया रेलवे क्रोसिंग नंबर 179 और अजनारी रोड रेलवे क्रोसिंग नंबर 181 पर पुल बनेगा- 37-37 करोड़ की लागत से बनने वाले इस पुल से जाम की समस्या से निजात मिलेगी। 12 किलोमीटर का कोंच से कैलिया संपर्क मार्ग 46 करोड़ की लागत से बनेगा। दस किलोमीटर का बंगरा भीखेपुर स्टेट हाइवे 50 करोड़ की लागत से बनेगा। इसके अलावा जोल्हूपुर पुल आदि के कार्य भी चल रहे हैं, जो मार्च खत्म होने से पहले पूरे होने की उम्मीद है।
जिले में कोंच में एक महाविद्यालय की सौगात तो मिल ही चुकी है। नए साल में इसमें पढ़ाई की उम्मीद है। इसके साथ ही पहाड़ गांव चुंगी के पास राजकीय इंटर कॉलेज अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से तैयार किया जा रहा है। हालांकि दो करोड़ की लागत से बन रहा यह कालेज पिछले आठ साल से तैयार हो रहा है। उम्मीद है कि नए साल में यह इंतजार खत्म होगा। इसके साथ ही एरी रामपुरा में हाईस्कूल की सौगात मिलेगी। जीआईसी में डिजिटल लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब तैयार हो जाएगी।
शहर में व्यवस्थित पार्कों का काफी अभाव है। नए साल में यह अभाव काफी हद तक कम हो सकते हैं। रामकुंड पार्क में सौदर्यीकरण का काम करीब 1.10 करोड़ से हो रहा है। यह नए साल के शुरुआती तीन महीनों में ही पूरा किया जा सकता है। इसके साथ ही कच्चा और दुर्दशा की मार झेल रहा माहिल तालाब भी पक्का होगा। इसके लिए 80 लाख रुपये खर्च होंगे। टाउन हॉल पर बड़ा और सुसज्जित पार्क तैयार किया जा रहा है। स्टेडियम में जिम्नास्टिक गेम हॉल बन रहा है। 50 लाख रुपये की लागत से इसे तैयार किया जाएगा।
उनगर नगर पालिका क्षेत्र में सीवरेज का प्रोजेक्ट नए साल में लांच हो सकता है। करीब 200 किलोमीटर तक यह लाइन डाली जाएगी। इसमें सीवर संबंधित समस्या खत्म होगी।पुरानी दस किलोमीटर सीवर की लाइन बदली जाएगी। बिजली की 31 करोड़ की लागत से विस्तार किया जाएगा। छूटे हुए इलाकों में लाइन पहुंचाई जाएगी। 2.45 अरब से कदौरा, एट, रामपुरा, कोटरा, ऊमरी, नदीगांव, माधौगढ़ नगर पंचायत और कालपी और कोंच नगर पालिका में पेयजल लाइन डलेगी। ओवर हेड टैंक और नलकूप लगेंगे। इससे पेयजल संबंधित समस्या दूर होगी।