21 devotees injured in pick up accident in Raebareli.

दुर्घटना में हुए घायल।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


मूर्ति विसर्जन के लिए श्रद्धालुओं को लेकर ऊंचाहार के गोकना गंगा घाट जा रहा पिकअप किसुनदासपुर गांव के पास पलट गई। उसमें सवार सवार 21 लोग घायल हो गये। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल सात लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Trending Videos

मिश्रपुर मजरे नेवादा गांव से दो दर्जन लोग रविवार की दोपहर पिकअप में बैठकर क्षेत्र के गोकना घाट पर मूर्ति विसर्जन करने जा रहे थे तभी सूची खरौली मार्ग पर गांव के पास अनियंत्रित होकर पिकप सड़क किनारे पलट गई।

हादसे में पिकअप सवार देशराज (45), प्रतिमा (35), निशा (18), उमेश (49), शुभम पटेल (27), रुचि (18), कीर्ति (23), सुमित पाण्डेय (11), रामरती (55), अनामिका (14), तारावती (60), मीरा कुमारी (58), नीलू (19), रेशमा (13), रामू (48), रूमा  (22), दशरथ (70), हरी (48), अखिलेश (18), धर्मेश (42), सुभागा (60) हो गई।

एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी भेजा गया। जहां गंभीर रूप से घायल रेशमा, रामरती, निशा, शुभम, दशरथ व मीरा कुमारी व नीलू को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज शुक्ल ने बताया कि घायलों का इलाज किया जा रहा है। वहीं, गंभीर रूप से घायल सात लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *