रायबरेली। दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए ऑनलाइन आवेदनों को फॉरवर्ड करने में आनाकानी कर रहे प्रधानाचार्यों की बृहस्पतिवार को क्लास ली जाएगी। इसके लिए बचत भवन में शाम साढ़े चार बजे बैठक बुलाई गई है। छात्रवृत्ति के साथ ही अन्य प्रगति की भी समीक्षा होगी। जिले में अब तक 31,726 आवेदनों में से मात्र 9,654 आवेदन ही फॉरवर्ड किए गए हैं। 22,072 आवेदनों को स्कूल फाॅरवर्ड नहीं कर रहे हैं।

जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. वैभव त्रिपाठी ने बताया कि जिले में दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन के साथ ही अन्य प्रक्रिया चल रही है। छात्र-छात्राओं की ओर से ऑनलाइन आवेदन करने के बाद फॉर्म संबंधित स्कूल व संस्थान के पोर्टल पर पहुंचता है। स्कूलों को आवेदन पत्रों की जांच करके उसे ऑनलाइन फारवर्ड करना होता है। जिले में छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए सामान्य वर्ग के 11,300 ऑनलाइन आवेदनों में से अब तक मात्र 2,964 आवेदनों को फारवर्ड किया गया है।

इसी तरह अनुसूचित जाति के 20,426 आवेदनों में से स्कूलों ने अब तक 6,690 आवेदन की फाॅरवर्ड किए हैं। स्कूलों के स्तर से आवेदनों को फॉरवर्ड करने में सुस्ती बरती जा रही है। इसके लिए बृहस्पतिवार को बचत भवन में बैठक बुलाई है। सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *