संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी

Updated Thu, 08 Feb 2024 12:29 AM IST

23 buses will go to Prayagraj from today for Mauni Amavasya bath.

अमेठी डिपो में खड़ी बस

अमेठी। प्रयागराज में माघ मेले का तीसरा स्नान 9 फरवरी को मौनी अमावस्या पर होगा। जिले से काफी संख्या में लोग माघ मेले के लिए प्रयागराज जाते हैं। अमेठी डिपो से अभी तक प्रयागराज के लिए दो बसें चलती थी, अब बृहस्पतिवार व शुक्रवार को यहां से 23 बसें चलाई जाएंगी। रोडवेज कर्मियों के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं। माघ मेले में प्रमुख पर्व पर स्नान कराने को लेकर परिवहन निगम की ओर से अतिरिक्त बसों का बेड़ा लगाया गया है। अमेठी डिपो की ओर से नियमित दो बसों के अलावा 11 बसें अतिरिक्त बसें माघ मेला स्नान के लिए लगाई गई हैं। शाहजहांपुर डिपो से 10 रोडवेज बसें आई हैं। नियमित को मिलाकर नौ बसें अमेठी बस स्टेशन, 10 बसें कादीपुर बस स्टेशन से तथा चार बसें जगदीशपुर बस स्टेशन से बृहस्पतिवार और शुक्रवार को माघ मेला में मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज आवागमन करेंगी। जिसमें जगदीशपुर बस स्टेशन से निकलने वाली बसें वाया मुसाफिरखाना-जामो-गौरीगंज होते हुए प्रयागराज को जाएंगी। अमेठी डिपो के संचालन प्रभारी पूरनलाल और सूर्य भान सिंह ने बताया कि मौनी अमावस्या पर्व पर स्नान के लिए सवारियों के अनुरूप बसों को लगाया गया है। बताया कि अमेठी से प्रयागराज के लिए दो नियमित बसों के अलावा शाहजहांपुर और अमेठी डिपो की 21 बसें लगाई गई हैं। जिसमें अमेठी, कादीपुर और जगदीशपुर बस स्टेशन से श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज के लिए बसें जाएंगी।

अन्य बसें भी अलर्ट मोड पर

एआरएम काशी प्रसाद ने बताया कि तीर्थ यात्रियों को आवागमन में कोई असुविधा न हो इसके लिए परिवहन सेवाओं को बेहतर किया गया है। अमेठी एवं शाहजहांपुर डिपो की बसों के अलावा अन्य बसों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। बताया कि निगरानी भी की जाएगी ताकि मेला जाने वाले यात्रियों को परेशानी न हो।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें