23 officers and 132 cadets from 17 friendly countries also visited the Taj

कैडेट्स
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


ताजमहल की सुंदरता को शब्दों में बयां नहीं कर सकते, यह अद्वितीय है। इसे देखकर हम रोमांचित हैं। यह कहना था इंडोनेशिया की वैला का, जो यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम (वाईईपी) के तहत ताज भ्रमण पर पहुंचीं। वैला के साथ 17 मित्र देशों के 23 अधिकारी और 132 कैडेट्स ने भी ताज का दीदार किया।

Trending Videos

संस्कृति से हुए रूबरू

भारत देश के साथ अन्य देशों की संस्कृति से रूबरू होने के लिए विभिन्न देशों के युवा वाईईपी कार्यक्रम के तहत भारत यात्रा पर आए। 18 और 19 जनवरी को ग्रुप ने आगरा किला और ताजमहल का भ्रमण किया और यहां की संस्कृति से रूबरू हुए।

इन देशों के हैं कैडेट्स

1 यूपी वाहिनी एनसीसी के कार्यवाहक कमान अधिकारी कर्नल एस सुबीर कुमार ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल में भूटान, कजाकिस्तान, किर्गिज गणराज्य, मालदीप, नेपाल, रूस, सिंगापुर, यूके, वियतनाम, फिजी, इंडोनेशिया, मलयेशिया, मॉरीशस, मंगोलिया मोजांबिक, सेशेल्स, युगांडा के 132 कैडेट व 23 अधिकारी तथा 35 भारतीय कैडेट्स शामिल हैं। गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाले भारतीय कैडेट्स भी शामिल रहे। जिसमें आगरा की डीईआई दयालबाग की कैडेट अंडर ऑफिसर कृति नौटियाल भी थीं।

ये रहे मौजूद

कर्नल पीके मिश्रा, सूबेदार मेजर बलदेव सिंह, सूबेदार नरेंद्र कुमार, सूबेदार होशियार सिंह, कृष्णा, ओम बहादुर, विक्रमजीत, हवलदार रघुवीर, दिलीप, हुकुम आदि उपस्थित रहे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *