अमर उजाला ब्यूरो

Trending Videos

झांसी। नई सड़कों के निर्माण और पुरानी के जीर्णोद्धार के जिले से 230 प्रस्ताव भेजे गए हैं। शासन के निर्देश पर विधायकों ने यह प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग को उपलब्ध कराए हैं, जिसे विभाग की वार्षिक कार्ययोजना 2024-25 में शामिल किया जाएगा।

लोक निर्माण विभाग द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 की कार्ययोजना तैयार की जा रही है, जिसमें ग्रामीण और शहरी मार्गों को शामिल करने की तैयारी है। इसके लिए विधायकों से उनके क्षेत्र में नई सड़कें बनाने और पुरानी सड़कों को चौड़ी करने के लिए प्रस्ताव मांगे गए थे। जिले के चारों विधायकों की ओर से अपने-अपने क्षेत्र की सड़कों के प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग को उपलब्ध करा दिए गए हैं। अब विभाग की तरफ से विधायकों की ओर से भेजे गए प्रस्तावों पर एस्टीमेट तैयार किया जाएगा। बजट जारी होने के बाद सड़कों के निर्माण की दिशा में कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।

0000

इन प्रमुख सड़कों का होगा निर्माण

झांसी सदर विधानसभा में भगवंतपुरा से सिंगर्रा, भांडेरी गेट से नगरिया कुआं होते हुए फोरलेन हाईवे तक, करगुवां से भगवंतपुरा बाईपास, करगुवां से सीधे नेशनल हाईवे आदि समेत 45 सड़कें बनाई जाएंगी। बबीना विधानसभा में भगवंतपुरा से बिजौली बाईपास, सनफ्रान अशोक सिटी के पास फ्लाईओवर का निर्माण, बरुआसागर में आरामशीन से दुखनपुरा होते हुए फुटेरा तक, रिसाला चुंगी से ओरछा तिगैला तक व ढिमरौनी संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण समेत 60 सड़कों के प्रस्ताव शामिल हैं। जबकि, मऊरानीपुर विधानसभा में खजुराहो एनएच से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के बीच बाईपास निर्माण, मऊ-चुरारा-टिकटौली से केदारेश्वर तक, ढिमरौनी संपर्क मार्ग, टहरौली-बिजना-हाटी-उबैरा तक, उल्दन-बंगरा-कटेरा मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण समेत 62 सड़कों के प्रस्ताव शामिल हैं। वहीं, गरौठा विधानसभा से खड़ैनी-ककरबई-गरौठा मेन रोड, गरौठा-मौतीकटरा मुख्य मार्ग समेत 63 सड़कों के प्रस्ताव शामिल हैं।

00000

प्रस्ताव आए हैं, इनका अवलोकन कर आगे की कार्ययोजना बनाई जाएगी। इसके बाद मौके पर काम शुरू किया जाएगा। इन सड़कों के बनने से लोगों का आवागमन आसान होगा। – रजनीश गुप्ता, अधिशासी अभियंता-लोक निर्माण विभाग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *