कासगंज। जिले में सोमवार को मौसम के मिजाज में बदल गया। वर्ष 2018 के बाद जनवरी में तापमान 24 डिग्री पहुंचा है। तापमान में वृद्धि हो जाने से मौसम में गरमाहट महसूस होने लगी। बढ़ते तापमान को देखकर गेहूं व सरसों उत्पादक किसानों की चिंता बढ़ गई है।
जिले में अभी तक काफी ठंड पड़ रही थी। कोहरा व गलन भरी सर्दी से लोग बेहाल थे, लेकिन रविवार से मौसम के मिजाज में बदलाव नजर आने लगा। दोपहर के समय तेज धूप निकल आने से अधिकतम पारा 23 डिग्री तक पहुंच गया। सोमवार को सुबह से ही मौसम बदला हुआ नजर आने लगा। सुबह के समय न्यूनतम पारा 12 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया, तेज धूप निकलने से दोपहर के समय अधिकतम पारा 25 डिग्री तक जा पहुंचा। हवा न चलने से मौसम में गर्माहट का अहसास होने लगा। मौसम में बढ़ी गर्माहट से गेहूं व सरसों उत्पादक किसान चिंतित नजर आने लगे हैं। फसल के उत्पादन पर पड़ने का खतरा बढ़ गया है। इससे लोगों ने गरम कपड़ों के बोझ को कम कर दिया। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो दिनों में अभी मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है।