यूपी के बहराइच में बुधवार की दोपहर झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। तेज हवा के चलते कुछ ही देर में 24 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। गृहस्थी के सामान के साथ पशु जलकर मर गए।
Trending Videos
यूपी के बहराइच में बुधवार की दोपहर झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। तेज हवा के चलते कुछ ही देर में 24 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। गृहस्थी के सामान के साथ पशु जलकर मर गए।
घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के हरबसी गांव की है। आग से गांव निवासी गोपाल के 10 बकरे, जयकरण की दो भैंस एवं पांच बकरे, विजय की दो भैंस और आठ बकरियां जलकर मर गईं। ग्रामीण आग से 15 लाख से अधिक का नुकसान होने की बात कह रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- UP News: राहुल गांधी पर योगी के बयान को लेकर भड़के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, अजय राय बोले- सीएम खुद हैं ‘नमूना’
घटना के बाद से घरों में मातम जैसा माहौल हो गया। एक झटके दो दर्जन परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए। सूचना पर नायब तहसीलदार अक्षय कुमार पांडेय, राजस्व कर्मी भज्जू राम, उपेंद्र यादव, सनाउल्लाह मलिक एवं थाना प्रभारी शीला यादव ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।