24 probationers IPS officers reached Agra During Bharat Darshan saw Taj Mahal here

भारत दर्शन के दौरान आगरा पहुंचे 24 प्रोवेशनर्स आईपीएस अधिकारी
– फोटो : संवाद

विस्तार


भारत दर्शन के दौरान विभिन्न राज्यों के 76 आरआर बैच के 24 प्रोवेशनर्स आईपीएस अधिकारी बुधवार को उत्तर प्रदेश के आगरा में पहुंचे। उन्होंने ताजमहल को निहारा। इसके बाद पुलिस लाइन पहुंचे। पुलिस आयुक्त जे रविंदर गौड और अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी के साथ बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान कमिश्नरेट की कार्यप्रणाली की जानकारी ली।

Trending Videos

पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों को कमिश्नरेट से संबंधित कई जानकारी दीं। पुलिस के इनोवेटिव कार्यों के बारे में बताया। उन्हें बताया गया कि आगरा में बीपीओ प्रणाली लागू है। सिटीजन चार्टर की व्यवस्था लागू है। एफआईआर और पीएम रिपोर्ट वादी के घर पहुंचाई जा रही है। 

इसके अलावा थानों के नवीनीकरण, आपरेशन त्रिनेत्र अभियान, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, ई थाना प्रणाली, डाटा सुरक्षा इकाई, एप्स और डैशबोर्ड की जानकारी दी। कहा गया कि आगरा में पुलिस के मालखाने डिजिटलाइज्ड हो गए हैं। सभी अधिकारियों को स्मृति चिह्न भी दिए गए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *