अमेठी सिटी। दशहरा के पहले शनिवार को केंद्र सरकार का तोहफा किसानों को मिला। किसानों के मोबाइल पर सम्मान निधि के दो हजार रुपये खाते में पहुंचने का मैसेज आया तो उनके चेहरे खिल उठे। योजना के तहत जिले के 2,43,903 किसानों के खाते में करीब 48.78 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी गई है।
बीते लंबे समय से किसान योजना की 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे थे। उनका यह इंतजार अब खत्म हो गया है। दशहरा से पहले व खेतीकिसानी के बीच सम्मान निधि खाते में आने के बाद किसानों को राहत मिल गई है। इस समय आलू बोआई का समय शुरू हो गया है। वहीं, सात दिन बाद दशहरा मेला है। ऐसे में सम्मान निधि आने से किसानों की खेतीकिसानी एवं मेला करने के लिए कर्ज नहीं लेना पड़ेगा।
सोमपुर मनकंठ गांव निवासी किसान मोहित मिश्र ने बताया कि शनिवार की शाम मोबाइल पर खाते में दो हजार रुपये पहुंचने का मैसेज आया। आलू, मटर, सरसों की बोआई करने में सुविधा मिलेगी। तिवारीपुर निवासी किसान राम शिरोमणि ने कहा कि दशहरा के पहले सम्मान निधि मिली है। खाते में धनराशि आई तो खेतीकिसानी व मेला करने में सुविधा मिलेगी। अन्नी बैजल निवासी सुमित सिंह ने बताया कि सम्मान निधि का मैसेज मोबाइल पर आया है। काफी दिनों से इंतजार था। सम्मान निधि की धनराशि मिलने से खेती में सुविधा मिलेगी। बाबूपुर निवासी किसान राम किशुन ने बताया कि इस समय आलू बोआई आदि के लिए पैसे की जरूरत थी। ऐसे में सम्मान निधि मिलने से काफी सहूलियत मिलेगी।
ई केवाईसी दुरुस्त कराने की अपील
उपनिदेशक कृषि सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि शनिवार से किसान सम्मान निधि किसानों के खाते में की राशि डीबीटी के माध्यम से पहुंचने लगी है। सम्मान निधि कितने किसानों के खाते में पहुंची, इसकी जानकारी दो दिन बाद रिपोर्ट संग्रहित होने पर होगी। उन्होंने किसानों से अपनी ई केवाईसी पूर्ण कराने की अपील की, जिससे उनको योजना का लाभ मिल सके।