इटावा। गुरुवार से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गईं। पहले दिन दोनों पालियों में हिंदी की परीक्षा हुई। जिले के 69 केंद्रों पर कड़ी निगरानी से परीक्षा कराई गई। 2498 परीक्षार्थियों ने हिंदी की परीक्षा छोड़ दी।
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। प्रथम पाली में हाईस्कूल में हिंदी एवं द्वितीय पाली में इंटर के हिंदी की परीक्षा 69 केंद्रों पर संपन्न कराई गई। हाईस्कूल की प्रथम पाली में 23534 पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष 21744 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली इंटर हिंदी में 19897 पंजीकृत परीक्षार्थियों के सापेक्ष 18769 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।
हाईस्कूल वाणिज्य के 392 पंजीकृत परीक्षार्थियों के सापेक्ष 362 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। 30 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दोनों पालियों में 2948 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। डीएम अवनीश राय, एसएसपी संजय कुमार वर्मा, उप शिक्षा निदेशक राजू राणा, डीआईओएस मनोज कुमार, सचल दल प्रभारी नीता कटारिया, धर्मेंद्र कुमार, बबिता ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
कंट्रोल रूम पर रही अधिकारियों की नजर
डीआईओएस कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम से भी परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी गई। उप शिक्षा निदेशक सहित अन्य अधिकारी कंट्रोल रूम पर लगातार नजर लगाए रहे। कंट्रोल रूम में लगातार स्कूलों में लगाए गए कैमरों की निगरानी की गई।
