
सोने की खरीदारी करते लोग।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
अक्षय तृतीया पर शुक्रवार को बाजार गुलजार रहे। सराफा दुकानों व वाहन डीलरों के यहां खासी भीड़ रही। सराफा दुकानों में महिलाओं ने सोने-चांदी के गहनों की खरीदारी की। दुकानदारों ने भी खास तैयारी की थी। ग्राहकों के लिए कई ऑफर भी थे। कारोबारियों के मुताबिक अक्षय तृतीया पर 25 करोड़ से ज्यादा का सोना बिका।
सराफा बाजार के अध्यक्ष कैलाश चंद्र जैन ने बताया कि इस बार की बिक्री में खासी उछाल रही। आलमबाग, अमीनाबाद, महानगर, चौक, गोमतीनगर सहित अन्य बाजारों में भी लोगों ने देर रात तक खरीदारी की।
ये भी पढ़ें – खुलकर इमोशनल कार्ड खेल रहे विपक्षी गठबंधन के नेता, राहुल-अखिलेश उठा रहे ये मुद्दे
ये भी पढ़ें – भावुक होकर बोलीं प्रियंका गांधी: अमेठी से हमारा रिश्ता खून का, सांसद कोई भी बने यह कभी खत्म नहीं होगा
चौक सराफा बाजार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदीश जैन ने बताया कि शहर के लोगों ने 25.33 करोड़ का सोना खरीदा। चांदी के जेवरात भी 25 लाख से ज्यादा के बिके। उन्होंने बताया कि एक परिवार ने 16.60 लाख का हार खरीदा है।