कासगंज। उप जिलाधिकारी सदर संजीव कुमार एवं जिला कृषि अधिकारी डॉ. अवधेश मिश्रा ने शनिवार को औचक छापामार कार्रवाई कर 36 बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 25 गेहूं के बीज के नमूने लिए गए।
अधिकारियों ने जिले के विभिन्न स्थानों पर बीज विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया। अधिकारियों के पहुंचते ही विक्रेताओं में खलबली मच गई। अधिकारियों ने बीज स्टॉक को चेक करते हुए अभिलेख एवं बिल से मिलान किया। सभी बीज विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि गुणवत्तायुक्त बीजों का व्यवसाय सुनिश्चित करें।
क्रेता किसानों को बीज बुवाई के समय को ध्यान में रखते हुए उपयुक्त प्रजातियों के बीज दिए जाएं। व्यवसाय से संबंधित समस्त अभिलेख अपडेट रखें। टीम ने राघव ट्रेडर्स, चोला किसान सेवा केंद्र, ज्योति खाद भंडार, शाक्य बीज भंडार, प्रकाश बीज भंडार, किसान बीज भंडार सहित 36 दुकानों को निरीक्षण किया। कृषि अधिकारी ने बताया कि बीज के नमूनों को प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
