25 thousand reward announced on ration dealer murder mastermind

मृतक राशन डीलर योगेश उपाध्याय
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव धौरपुर निवासी राशन डीलर योगेश उपाध्याय की हत्या के मुख्य आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू ठाकुर पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। एडिश्नल एएसपी अशोक कुमार और प्रशासनिक अधिकारी 16 जून शाम को गांव धौरपुर पहुंचे। पीड़ित परिवार ने मुआवजा और शस्त्र लाइसेंस देने की मांग की, इस पर अधिकारियों ने नियमानुसार कार्रवाई का भरोसा दिलाया। मृतक राशन डीलर के परिजनों को सुरक्षा उपलब्ध करा दी गई है। 

कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव धौरपुर निवासी राशन डीलर योगेश उपाध्याय की 14 जून को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के परिजनों ने चार नामजद सहित छह आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने इस हत्याकांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

हत्या का मुख्य आरोपी जीतू ठाकुर अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी को लेकर राष्ट्रीय विप्र एकता मंच ने मुख्यमंत्री से 72 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी गिरफ्तारी की मांग की है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर निर्धारित समय में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो 17 जून को धरना प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं संगठन ने मृतक के परिवार को दस लाख रुपये का मुआवजा देने की भी मांग की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *