26 crores spent on development works in Sikandrarao Municipality

सिकंदराराऊ नगर पालिका की वार्षिक बजट बैठक
– फोटो : संवाद

विस्तार


15 जुलाई को सिकंदराराऊ नगर पालिका की वार्षिक बजट बैठक संपन्न हुई। इस वर्ष नगर पालिका को विभिन्न स्रोतों से 29 करोड़ रुपये की आय होने का अनुमान है। इसमें 26 करोड़ रुपये नगर के विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च किए जाएंगे। 

अमृत योजना के तहत नल से हर घर जल पहुंचाने के लिए नगर में 33 करोड़ रुपये से पाइप लाइनें बिछाई जाएंगी। इसके लिए टेंडर स्वीकृत हो गए हैं। बजट बैठक में अध्यक्ष मुशीर अहमद, ईओ श्रीचंद, अवर अभियंता पारुल दीक्षित, कपिल सिंह एवं सभी सभासद मौजूद थे। 

अध्यक्ष मुशीर अहमद ने बताया इस वर्ष नगर पालिका को विभिन्न स्रोतों से कुल 29 करोड़ रुपये की अनुमानित आय होगी। इसमें 26 करोड़ रुपये जल व्यवस्था ,नई सड़कों का निर्माण, सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था पर खर्च किया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा नगर को अमृत योजना के तहत चयनित किया गया था। इसके तहत जल निगम 33 करोड़ रुपये की लागत से पूरे नगर में पाइपलाइन बिछाएगा। हर घर को नल के माध्यम से जल उपलब्ध कराया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *