फिरोजाबाद थाना सिरसागंज क्षेत्र में सोमवार रात करीब साढ़े तीन बजे कार से आए बदमाशों ने असलहा तानकर पशुपालक की 27 बकरियां लूट ली। इसके बाद कार में सवार होकर फरार हो गए। बदमाशों ने तमंचे के बल पर इस वारदात को अंजाम दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

loader

Trending Videos

सोथरा रोड निवासी रजत कुमार बकरी पालन का कार्य करता है। रजत के पास 85 बकरियां है। जो सोथरा रोड़ पर बंद पुराने ईंट भट्ठे पर रात में रहती है। रात में देखभाल के लिए उसके मामा ओमकार सिंह बकरियों की रखवाली तथा देखभाल करते हैं। सोमवार की रात सारी बकरियां भट्ठे पर ही मौजूद थी और ओमकार सिंह वहीं पर सो रहे थे। रात में करीब 3.30 बजे पांच बदमाश असलहा लेकर आए और ओमकार सिंह को सोते हुए दबोच लिया।

एक युवक ने तमंचा लगाकर धमकी दी कि अगर चिल्लाया तो तुझे जान से मार देंगे और अन्य अज्ञात बदमाशों ने सभी बकरियों में से अच्छी-अच्छी 27 बकरियों को छांटकर मेक्स लोडर में चढ़ा लिया तथा वहां से भाग गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रजत ने बताया कि उसकी बकरियों की कीमत लगभग दो लाख पचास हजार की है। पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है। मामले की जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *